उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: फांसी के फंदे पर झूलता मिला नाबालिग का शव, हत्या की आशंका

यूपी के कानपुर देहात जिले में एक नाबालिग का शव उसके घर के कमरे से बरामद हुआ है. शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला है. नाबालिग लड़की के परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने की आशंका जाहिर की है.

फांसी के फंदे पर झूलता मिला नाबालिग का शव
फांसी के फंदे पर झूलता मिला नाबालिग का शव

By

Published : Sep 9, 2020, 9:06 PM IST

कानपुर देहात: जिले में एक नाबालिग शव उसके कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता मिला. नाबालिक के पिता ने हत्या कर शव फांसी पर लटाकाने का आरोप लगाया है. नाबालिग के पिता ने गांव के एक युवक पर घर में लूटपाट करते हुए बेटी की हत्या कर लटकाने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच चालू कर दी है.

फांसी के फंदे पर झूलता मिला नाबालिग का शव
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के मंगलपुर का है, जहां एक नाबालिग का शव उसके घर के कमरे में ही संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर झूलता मिला. शव देखकर परिवारजनों में चीख-पुकार मच गई. मृतका अपनी दो छोटी बहनों के साथ घर में अकेली थी, उसके पिता आरिफ इलाज के लिए इटावा गए हुए थे. मामले को संदिग्ध देखकर फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतका के चचेरे भाई ने बताया की मंगलपुर का ही निवासी युवक लड़की के पास आया था, जो मुझे देख कर छुप गया था. मैंने जब पूछा तो लड़की ने बताया पैसे देने आया था, जिसकी मैंने फोटो खींच ली थी. वहीं मृतका के पिता आरिफ ने बताया कि वह अपने लड़के के इलाज के लिए पत्नी के साथ इटावा गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details