कानपुर देहात: शिवली कोतवाली क्षेत्र के सुनबरसा गांव में सगे चाचा ने अपनी मासूम भतीजी की हत्या कर दी. इससे पहले भी सनकी चाचा ने कई बार अपने परिजनों पर जानलेवा हमला कर चुका है. मासूम की हत्या करने के बाद आरोपी चाचा फरार हो गया.
कानपुर देहात: चाचा ने भतीजी को उतारा मौत के घाट, मामला दर्ज - kanpur dehat police
कानपुर देहात में सगे चाचा ने पांच वर्षीय मासूम को मौत के घाट उतार दिया. हत्या करने के बाद आरोपी चाचा फरार हो गया है. पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
कानपुर देहात में चाचा ने की पांच वर्षीय मासूम की हत्या
कोतवाल वीरपाल तोमर और मैथा चौकी प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी चाचा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है..पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.