कानपुर देहात: जिले के एक गांव में दबंग शोहदे ने एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी की. छेड़खानी का विरोध करने पर नाबालिग लड़की और उसके छोटे भाई की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने गम्भीर अवस्था मे दोनों भाई बहन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मामला जनपद के बरौर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहा पर नाबालिग लड़की के साथ गांव के दबंग युवक ने छेड़छाड़ की. मामला यही नहीं रुका उसके बाद विरोध करने पर लड़की से जमकर मारपीट भी की. बहन की चीखपुकार सुनकर छोटा भाई भी बीच बचाव करने पहुंच गया और भाई को भी शोहदे ने जमकर पीट दिया. इससे वो भी बुरी तरह से जख्मी हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल भाई बहन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.