कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल, रसूलाबाद थाना पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में मजदूर ने बताया कि उसकी बेटी कानपुर नगर के एक स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है. लाॅकडाउन में स्कूल बंद होने के कारण उसकी बेटी गांव आई थी. 18 सितंबर की शाम को गांव के ही दंबग युवक ने बेटी को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.