उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग से दबंगों ने किया गैंगरेप, एसपी ने दिए जांच के आदेश - नाबालिग से गैंगरेप

कानपुर देहात में नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि गांव के ही दबंगों ने नाबालिग छात्रा को उसके घर से जबरन ले जाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. वहीं पीड़ित परिजनों का आरोप है कि इसकी शिकायत थाने में करने पहुंचे तो पुलिस ने भगा दिया.

कानपुर देहात में युवती से गैंगरेप.
कानपुर देहात में युवती से गैंगरेप.

By

Published : Jun 17, 2021, 10:11 PM IST

कानपुर देहातः जिले में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें कानून का जरा भी खौफ नहीं रह गया है. आरोप है कि जनपद के शिवली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में तीन युवकों ने नाबालिक छात्रा को उसके घर से जबरन ले जाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही इसकी शिकायत करने पर पीड़ता को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी भाग गए. बताया जाता है कि पीड़ित छात्रा के परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की तो पुलिस ने परिजनों को थाने से भगा दिया. जिसके बाद पीड़ित परिजन के साथ पूरा गांव पुलिस अधीक्षक के कार्यालय का घेराव कर दिया.

मामला जनपद कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र के गांव का है. जहां पर बीती 13 तारीख को गांव के तीन दबंगों ने मिलकर एक नाबालिक की पहले रेकी की. जब घर में अकेला पाया तो उसे बदनीयती के साथ घर से जबरन ले गए. उसके बाद आरोपियो ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गए. जब पीड़िता की सूचना घरवालों को लगी तो इसकी सूचना पुलिस को दी. आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाए उन्हें थाने से भगा दिया.

इसे भी पढ़ें-पति की घिनौनी करतूत, तांत्रिक के हवाले कर दी पत्नी

जिसके बाद पीड़ता के गांव के लोग आक्रोशित हो गए और वो सभी एक साथ पुलिस ऑफिस पहुंचे. ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच करने और उचित कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details