उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी से फरार युवती, दारोगा समेत एक महिला आरक्षी सस्पेंड - कानपुर लेटेस्ट न्यूज

बीते हफ्ते कोर्ट में पेशी के बाद बयान देकर कोर्ट से लौट रही एक नाबालिग युवती बिल्हौर पुलिस कस्टडी से भाग निकली. इसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए कानपुर पुलिस ने दारोगा समेत एक महिला आरक्षी सस्पेंड कर दिया है.

कानपुर पुलिस
कानपुर पुलिस

By

Published : Oct 27, 2021, 4:44 PM IST

कानपुर: बीते हफ्ते एक नाबालिग युवती बिल्हौर पुलिस की कस्टडी से भाग निकली थी. इस लापरवाही को लेकर कानपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है. इस मामले में कानपुर पुलिस ने एक उपनिरीक्षक व एक महिला आरक्षी को सस्पेंड कर दिया है.

बता दें कि कानपुर देहात की माती अदालत में पेशी के लिए गई युवती लौटते समय सुपरकॉप पुलिस को ही चकमा देकर फरार हो गई. वहीं, घटना के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. घटना बीते 20 अक्टूबर की शाम की है.


कई दिन बीतने बाद भी पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

जानकारी के मुताबिक कानपुर देहात की पुलिस एक युवती को माती कोर्ट में पेशी के लिए ले गई थी. बयान देकर कोर्ट से लौट रही युवती बिल्हौर पुलिस को चकमा देकर भाग निकली. युवती नाबालिग बताई जा रही है. घटना 20 अक्टूबर की शाम पनकी रेलवे क्रॉसिंग के पास की है. वहीं, घटना को एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी पुलिस युवती का पता नहीं लगा पाई है.

यह भी पढ़ें-मर्डर मिस्ट्री : रेप के करने के बाद युवती को 10वीं मंजिल से फेंका, आरोपी गिरफ्तार..

बता दें कि कन्नौज की रहने वाली एक नाबालिग बीते दिनों बिल्हौर के एक गांव में मामा के घर आई थी. इस दौरान एक अज्ञात युवक उसे बहला-फुसलाकर ले गया था. इसके बाद नाबालिक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली थी. बुधवार 20 अक्टूबर को दारोगा कुलदीप कुमार नाबालिक के बयान दर्ज कराने कानपुर देहात के माती कोर्ट ले गए थे.

पेशी के बाद पुलिस उसे नारी निकेतन छोड़ने जा रही थी. उसी दौरान पनकी रेलवे क्रॉसिंग के पास अचानक वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई. नाबालिक को गायब देखकर दारोगा कुलदीप कुमार व महिला आरक्षी के पैरों तले जमीन खिसक गई. मामले का संज्ञान लेते हुए कानपुर आउटर के एसपी अष्ठभुजा प्रसाद ने उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार व महिला आरक्षी प्रिया को लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details