उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने 459 नवनियुक्त शिक्षकों को वितरित किया नियुक्ति पत्र - कानपुर देहात न्यूज

यूपी के जनपद कानपुर देहात के ईको पार्क के ऑडिटोरियम हाल में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अकबरपुर लोकसभा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने की. वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री और यूपी के नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने 459 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया.

etv bharat
नवनियुक्त शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र.

By

Published : Oct 17, 2020, 12:05 AM IST

कानपुर देहातः योगी सरकार ने शुक्रवार को 31,277 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्त पत्र वितरित किए. इसके लिए यूपी के सभी जनपदों में कोविड-19 की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनपद कानपुर देहात में भी शुक्रवार को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा किया गया. इसमें मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री और यूपी के नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. जिले में 459 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं.

जनपद कानपुर देहात के जिला मुख्यालय स्थित ईको पार्क के ऑडिटोरियम हाल में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अकबरपुर लोकसभा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने की. वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर देहात के प्रभारी मंत्री और यूपी के नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता मौजूद रहे.

इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, विधायक प्रतिभा शुक्ला और एमएलसी अरुण पाठक के साथ मिलकर 459 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. प्रभारी मंत्री ने जहां एक ओर नवनियुक्त शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं दीं. वहीं दूसरी ओर सीएम योगी की जमकर तारीफ की. प्रभारी मंत्री ने कहा कि सीएम योगी के नेक नियत और मेहनत का आज यह फल मिला है कि बिना किसी भ्रष्टाचार के यूपी के 31,277 लोगों को शिक्षक बनने का मौका मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details