कानपुर: उप्र के पूर्व सीएम अखिलेश यादव चाहकर भी योगी सरकार की तारीफ नहीं कर सकते. क्योंकि, अब उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन चुका है. यहां न गुंडाराज है, न परिवारवाद है. प्रदेश का माहौल भयमुक्त हो चुका है और योगी सरकार में हर वर्ग खुश है. वह विपक्ष से आते हैं और उनका काम ही सरकार से जुड़े मुद्दों पर कटाक्ष करना या तंज कसना. मंगलवार को यह बातें, कृषि व कृषि शिक्षा राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहीं.
राज्यमंत्री चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि (सीएसए) में आयोजित किसान मेला के समापन अवसर पर आए थे. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग किसानों के हितों को लेकर लगातार काम कर रहा है. किसान सम्मान निधि के अलावा, किसानों को उनकी फसलों का बेहतर समर्थन मूल्य दिया जा रहा है. किसानों की फसलों की अधिक से अधिक पैदावार हो सके, इसके लिए योगी सरकार हरसंभव मदद कर रही है. इस मौके पर विधायक अर्चना पांडेय, सुरेंद्र मैथानी, उप्र पंजाबी अकादमी के वरिष्ठ पदाधिकारी गुरुविंदर सिंह छाबड़ा, सीएसए के कुलपति डा.आनंद सिंह आदि मौजूद रहे.
पार्षद पति से मारपीट मामले में सरकार ने किया न्याय: कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि कानपुर में जो पार्षद पति व दवा व्यापारी के बीच मारपीट हुई, उस मामले में सरकार ने पीड़ित को न्याय दिलाया. जो दोषी थे, उन्हें योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जेल भेजा गया. उन्होंने कहा कि इस सरकार में अपराधी कितना ताकतवर क्यों न हो, उसे उसके किए की सजा जरूर मिलेगी.
तीन दिनों में बिक गए 50 लाख रुपये के बीज:सीएसए के किसान मेला में तीसरे और अंतिम दिन कुल 50 लाख रुपये के बीज बिक गए. सीएसए के विशेषज्ञों ने बताया कि किसान मेला में उप्र के कई शहरों से किसाए आए और उन्होंने बीजों की जमकर खरीदारी की.