कानपुर देहात: हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर यूपी के राज्यमंत्री अजीत पाल का बेतुका बयान सामने आया है. राज्यमंत्री अजीत पाल ने हाथरस गैंगरेप मामले को छोटा मुद्दा बताया है. उन्होंने कहा कि हाथरस की घटना में कानून अपना काम कर रहा है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए छोटे-मोटे मुद्दे उठा रहा है. उन्होंने कहा कि हाथरस में मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है.
हाथरस गैंगरेप: राज्यमंत्री अजीत पाल का बेतुका बयान, कहा- ये है छोटा मुद्दा - hathras gangrape case news
कानपुर देहात जिले में पहुंचे राज्यमंत्री अजीत पाल ने हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर बेतुका बयान दिया है. उन्होंने इस मामले को छोटा मुद्दा बताया है.
बता दें कि एक ओर जहां पूरे देश में हाथरस की घटना को लेकर आक्रोश है और विभिन्न राजनीतिक दल आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तो वहीं योगी सरकार के मंत्री मामले को लेकर बेतुका बयान दे रहे हैं. अकबरपुर के हिंदी भवन में भाजपा द्वारा आयोजित साड़ी वितरण कार्यक्रम में पहुंचे योगी सरकार में राज्यमंत्री अजीत पाल ने मामले को लेकर बेतुका बयान दिया है.
राज्यमंत्री अजीत पाल ने कहा कि हाथरस की घटना में कानून अपना काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए छोटे-मोटे मुद्दे उठा रहा है. उन्होंने कहा कि हाथरस में मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है.