कानपुर देहातः जिले में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे स्वतंत्र प्रभार मंत्री असीम अरुण का जोरदार स्वागत हुआ. उन्हें माला और मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहा है.
मंत्री असीम अरुण बोले, ऐसा समय कभी नहीं आएगा जब अपराध शून्य हो जाएंगे - Minister of Independent Charge Asim Arun
कानपुर देहात में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे स्वतंत्र प्रभार मंत्री असीम अरुण ने कहा कि ऐसा समय कभी नहीं आएगा जब अपराध शून्य हो जाएंगे.
उन्होंने अखिलेश यादव के नींबू लूट और बढ़ रहे अपराध के बयानों पर कहा कि प्रदेश में अपराध पूरी तरह से खत्म नही हो सकता. हां, कार्रवाई कर दोषियों को सजा जरूर दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि जल्द ही कन्नौज में भी बुलडोजर चलना शुरू होगा. कहा कि योगी 2.0 की सरकार में जिन्होंने सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे कर रखे हैं, उनके खिलाफ बुलडोजर चलता रहेगा.
वह बोले कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार योगीजी के नेतृत्व में व मोदी जी के विजन पर चलते हुए इस बात पर दृढ़ संकल्पित है कि हम अवसर की समानता को आगे बढ़ाते रहे. उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में बहुत अच्छे काम हुए जिसका परिणाम विधानसभा चुनाव में देखा गया. आने वाले पांच साल में हम इसको और ऊचाइयों पर ले जाएंगे. उन्होंने कार्यक्रम में बुलाने के लिए प्रतिभा शुक्ला और अनिल शुक्ल वारसी के प्रति अपना आभार जताया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप