कानपुर देहात: बुधवार को पृथ्वी दिवस की 50वीं वर्षगांठ मनाई गई. पृथ्वी दिवस पहली बार साल 1970 में मनाया गया था. इस मौके पर रूरा मंडी समिति के पास एक दीवार पर पर्यावरण मित्र नवीन कुमार दीक्षित ने पृथ्वी दिवस का संदेश देने वाली आकर्षक चित्रकारी की. सड़क किनारे बनाई जा रही इस चित्रकला की लोग सराहना कर रहे हैं.
कानपुर देहात: दीवार पर चित्र बनाकर दिया पृथ्वी को बचाने का संदेश
22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर कानपुर देहात में पर्यावरण मित्र ने चित्रकारी के माध्यम से चार भाषाओं में पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया है.
वीन कुमार दीक्षित ने चार भाषाओं में पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया है.
थाना रूरा के कोतवाल विद्या सागर सिंह ने नवीन कुमार दीक्षित की सराहना करते हए कहा कि ईश्वर को जब मानव तक अपना शुभ संदेश पहुंचाना होता है तो वह आप जैसे कलाकार को जन्म देता है. पृथ्वी हमारी आवश्यकताओं को पूरा कर सकती है, लेकिन बढ़ती जनसंख्या, लापरवाही और लालच ने नदी, झरने, पहाड़, वन, धन सम्पदा, समुद्र, सम्पन्न हमारे नीले गृह को गम्भीर संकट में डाल दिया है.