कानपुर देहात: जिला न्यायालय ने पुलिस पर फायरिंग करने के दोषी मेराज उर्फ अन्ना को दो साल दस महीने कैद की सजा सुनाई गई है. बता दें कि 2019 में घाटमपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक सुनील कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. उसी दौरान इस आरोपी ने पुलिस के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस हमले में पुलिसकर्मी बाल बाल बचे थे. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने इस आरोपी को पकड़ लिया था. इस मामले की सुनाई कानपुर देहात के जिला न्यायालय में चल रही थी.
जनपद कानपुर नगर के घाटमपुर कोतवाली अंतर्गत तैनात उपनिरीक्षक सुनील कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के साथ 18 जून 2019 को क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति बारा दौलतपुर रोड पर खड़ा है. सूचना के कुछ देर बाद जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देख आरोपी ने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए शिवपुरी पूर्वी घाटमपुर निवासी मेराज उर्फ अन्ना को पकड़ लिया और उसके खिलाफ पुलिस पर हमले की रिपोर्ट दर्ज की. इस पूरे मामले की सुनवाई जनपद कानपुर देहात के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सुनील कुमार यादव की अदालत में चल रही थी.