कानपुर: यूपी के कानपुर देहात में एक युवक ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया. बेटे पर अपनी बुजुर्ग मां को चाकुओं से गोदकर हत्या करने का आरोप लगा है. आरोप है कि हत्या करने के बाद युवक खून से सना चाकू लेकर पड़ोसियों के घर में घुसने की कोशिश करने लगा. यह मंजर देखकर इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का है. बताया जा रहा है कि अशोक नगर वार्ड में दिनेश उर्फ पल्लड़ अपनी मां गौरा देवी के साथ रहता है. दिनेश मानसिक रूप से विक्षिप्त है. गुरुवार दोपहर किसी बात को लेकर दिनेश ने मां गौरा देवी (70 वर्ष) की हत्या कर दी.