कानपुर देहात: जहां एक तरफ देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना के रोकथाम में उपयोगी सैनिटाइजर की दिनदहाडे़ चोरी की घटना ने सबको चौंका दिया. मामला कानपुर देहात के बारा टोल टैक्स का है.
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा टोल टैक्स पर दिन के उजाले में एक आदमी दबंगई दिखाते हुए सैनिटाइजर उड़ा ले गया. टोलकर्मी चिल्लाता रहा, लेकिन दबंग ने उसकी एक नहीं सुनी और गाड़ी में बैठकर चला गया. घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है.
दरअसल, टोल टैक्स पर एक इनोवा गाड़ी रुकती है. उसमें से एक व्यक्ति उतरता है और सीधे कैश काउंटर पर पहुंचता है. कैश के बगल में रखी सैनिटाइजर की बोतल उठाकर भाग जाता है. काउंटर का टोलकर्मी चिल्लाता रहता है, लेकिन लूटेरा उसकी एक नहीं सुनता.
इसे भी पढ़ें-कानपुर: शराब का ऐसा चढ़ा नशा, बीच सड़क पर किया जमकर नाच
गाड़ी के नंबर की जांच की तो पता चला कि ये गाड़ी आए दिनों टोल प्लाजा के नियमों का पालन नहीं करती और टोल प्लाजा के कर्मियों के साथ ये व्यक्ति दबंगई करता रहता है.
-नीरज त्रिपाठी, असिस्टेंट मैनेजर, बारा टोल टैक्स