कानपुर देहात: जिले के झींझक स्टेशन के पास दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन से मवेशी की टक्कर हो गई. जिसके बाद मवेशी ओएचई लाइन के खम्भे से टकरा गया और तार टूट गया. तार टूटने से यातायात प्रभावित हुआ और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिससे करीब दो दर्जन से अधिक ट्रेनें इस रूट पर बाधित हो गई है. वहीं पर रेलवे विभाग के अधिकारियों का कहना कि रेलवे विभाग द्वारा मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है. बहुत जल्द ही दिल्ली-हावड़ा रेल रूट चालू किया जाएगा.
कानपुर देहात के झींझक रेलवे स्टेशन के नासरखेड़ा रेलवे क्रासिंग के पास महाबोधि एक्सप्रेस के इंजन से एक मवेशी की जोरदार टक्कर हो गई. मवेशी के जोरदार टक्कर के बाद मवेशी उछलकर ओएचई लाइन से जाकर टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मवेशी के टकराने के कारण ओएचई की लाइन टूट गई. जिस कारण दिल्ली हावड़ा रेल लाइन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है. वहीं पर भारतीय रेलवे विभाग द्वारा मरम्मत काम तेजी से चल रहा है. झींझक रेलवे स्टेशन पर बिहार संपर्क क्रांति व रेलवे फाटक के पास विक्रमशिला एक्सप्रेस भी खड़ी हुई है. सूचना पर पहुंचे ओएचई स्टॉप ने टूट हुए ओएचई के तारों की मरम्मत का कार्य तेजी से शुरू कर दिया है.