उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

डीएम पर अभद्रता का आरोप लगाकर किया वीडियो वायरल, जांच शुरू

By

Published : Dec 9, 2020, 1:37 PM IST

यूपी के कानपुर देहात के डीएम पर अभद्रता का व्यवहार करने का आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई हो सकती है. एडीएम वित्त एवं राजस्व के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम मामले की जांच कर रही है.

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र.
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र.

कानपुर देहातःजनपद के डीएम डॉ. दिनेश चंद्र पर अभद्रता का व्यवहार करने का आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई हो सकती है. डीएम की ओर से वीडियो क्लिप एसपी को भेजी गई है. डीएम के विरुद्ध भ्रामक और तथ्यहीन वीडियो बनाकर छवि धूमिल करने के लिए दुष्प्रचार करने पर कार्रवाई को लिखा गया है. इसके साथ एडीएम वित्त एवं राजस्व के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है. कंमेंद्र त्रिवेदी नामक व्यक्ति द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

आपको बता दें कि जनपद कानपुर देहात के कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के निवासी कर्मेंद्र त्रिवेदी ने डीएम डॉ. दिनेश चंद्र पर अवैध खनन की शिकायत करने के दौरान अभद्र व्यवहार करने का बड़ा आरोप लगाकर वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल की थी. इस मामले में डीएम के संज्ञान में आने पर वीडियो क्लिप जिलाधिकारी ने एसपी केशव कुमार चौधरी को भेजी है. डीएम ने एसपी को जांच कर कार्रवाई के लिए भी लिखा है.

कार्रवाई से बचने के लिए वीडियो बनाया
कानपुर देहात के जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने स्पष्ट किया है कि वीडियो वायरल करने वाले कर्मेंद्र त्रिवेदी ने मोहम्मदपुर गांव में खनन के लिए अनुमति ली थी. जो अनुमति की वैधता तिथि बढ़ाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था. लेकिन जिसे नियमानुसार निस्तारित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कर्मेंद्र के विरुद्ध वहां अवैध खनन की शिकायत मिली है. मामले में कार्रवाई न हो इस पर दबाव बनाने के लिए फर्जी आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर क्लिप वायरल कर दी है.

तीन सदस्यी टीम गठित
जांच के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व, एसडीएम भोगनीपुर और खनन निरीक्षक की तीन सदस्यीय संयुक्त टीम गठित की गई है. टीम को अवैध खनन के मामले में पैमाइश करके जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details