कानपुर देहात: जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र के दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर जहिलापुर गांव निवासी प्रेमी युगल ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. वहीं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्रित किए हैं.
कानपुर देहात: प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान - कानपुर देहात समाचार
यूपी के कानपुर देहात में मंगलपुर थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले का जांच में जुट गई है.
एसपी अनूप कुमार
प्रेमी युगल ने किस वजह से आत्महत्या की, यह अभी पता नहीं चल पाया है. एसपी अनूप कुमार ने बताया कि दोनों के बीच बहुत दिन से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस प्रेमी युगल के आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.