कानपुर देहातः जनपद कानपुर देहात में देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ही परिवार के चार सदस्यों की हालत अचानक बिगड़ गई. पता चला कि चाय बनाते वक्त उसमें छिपकली गिर गई थी. इससे अनजान परिवार के चार सदस्यों ने वो चाय पी ली और उनकी हालत बिगड़ गई. सभी सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है, वहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के मंगलपुर थाना अंतर्गत झींझक कस्बे का है. यहां के झींझक कस्बे के रहने वाले अखिलेश की पत्नी मानसी ने रसोई में चाय बनाकर रखी थी. उसी दौरान चाय में छिपकली गिर गई. इससे अनजान वह चाय अखिलेश, पत्नी मानसी और बेटियों खुशी व निशी ने पी ली.
चाय पीने के कुछ देर बाद चारों को नींद जैसी आने लगी. सब देखते ही देखते बेहोश होने लगे. यह देखकर अखिलेश ने किचन में चाय का बर्तन चेक किया तो उसमें एक छिपकली पड़ी नजर आई. इसके बाद उन्होंने मदद के लिए पड़ोसियों को बुलाया. ग्रामीणों की सहायता से परिवार के सभी सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.