उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात में अवैध शराब का भंडाफोड़, 1 करोड़ रुपये से अधिक की शराब बरामद - अवैध शराब बरामद

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में पुलिस ने अवैध रूप से तस्करी के लिए ले जाई जा रही शराब को पकड़ने में सफलता हासिल की है. शराब की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक की बताई जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर.

By

Published : Sep 4, 2019, 9:28 AM IST

कानपुर देहात:जनपद में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब डेरापुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब से लदे ट्रक को घेराबंदी कर पकड़ लिया. ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक से अवैध अंग्रेजी शराब की 583 पेटियां बरामद हुई हैं. वहीं पुलिस ने मौके पर मौजूद ट्रक में सवार दो शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया.

घटना की जानकारी देते एसपी.

पुलिस ने जब्त की करोड़ों की शराब-

  • थाना डेरापुर पुलिस ने मुंगीसापुर के पास मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करके एक ट्रक को पकड़ा.
  • ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में एक करोड़ 32 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब की 583 पेटियां बरामद हुईं.
  • पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए शराब माफियाओं ने बताया हम लोग हरियाणा से शराब लादकर बिहार राज्य ले जा रहे थे.
  • शराब माफियाओं ने बताया कि शराब को उन राज्यों में सप्लाई करते हैं, जहां पर सरकार ने शराब की बिक्री पर पाबंदी लगा रखी है.
  • ट्रक में प्लास्टर आफ पेरिस के बीच में अंग्रेजी शराब को लादकर ले जाया जा रहा था.
  • पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने पुलिस टीम को प्रोत्साहन हेतु 10 हजार रुपये से पुरस्कृत किया.

ये भी पढ़ें:- लखनऊः महिला दरोगा की गायब कार डीआईजी के बंगले से बरामद

अवैध शराब का काम करने वाले माफियाओं के ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी और बहुत जल्द ही पूरे गैंग का खुलासा करके जेल भेजा जाएगा. यही नहीं कानपुर देहात की सीमा से कोई भी शराब तस्कर शराब लेकर नहीं निकल पाएगा.
-अनुराग वत्स, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details