उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: मानक विहीन 5 अस्पतालों के लाइसेंस निरस्त

कानपुर देहात में स्वास्थ्य विभाग ने पांच प्राइवेट अस्पतालों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने यह कार्रवाई अस्पतालों के मानकों को पूरा न करने पर की है.

etv bharat
अस्पतालों के लाइसेंस निरस्त

By

Published : Apr 18, 2022, 7:35 PM IST

कानपुर देहातः जिले में स्वास्थ्य विभाग ने पांच प्राइवेट अस्पतालों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने यह कार्रवाई अस्पतालों के मानकों को पूरा न करने पर की है. इन अस्पतालों के पास फायर और बिजली विभाग की एनओसी भी नहीं थी. इसके साथ ही इन अस्पतालों ने हर साल होने वाले लाइसेंस का नवीनीकरण भी नहीं कराया था. अभी कई ऐसे अस्पताल और पैथोलॉजी सेंटर कार्रवाई की रडार पर बने हुए है.

जनपद कानपुर देहात में 48 निजी अस्पताल संचालित हैं. सभी अस्पतालों को 31 मार्च तक शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए लाइसेंस का नवीनीकरण करवाना था. पांच अस्पतालों ने इस नियम का पालन नहीं किया. इसके साथ ही इन अस्पतालों ने फायर विभाग और बिजली विभाग की एनओसी भी नहीं ली. स्वास्थ्य विभाग के पत्राचार पर भी इन अस्पतालों ने कोई जवाब नहीं दिया. इस पर विभाग ने पांच अस्पतालों के लाइसेंस को निरस्त कर दिया.

पढ़ेंः शासन के आदेश के बाद मानक विहीन अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग कसेगा शिकंजा

इन अस्पतालों के निरस्त हुए लाइसेंस

  • मां हॉस्पिटल मवई रोड अकबरपुर
  • स्टार हॉस्पिटल माती
  • संतुष्टि हॉस्पिटल अकबरपुर
  • अजीत मैटरनिटी होम पुखरायां
  • जय बाला जी हॉस्पिटल मवई रोड, अकबरपुर

नर्सिंगहोम नोडल अधिकारी डॉ. एसएल वर्मा ने बताया कि मानकों को पूरा न करने पर जिले के पांच अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है. वहीं, राजपुर, रसूलाबाद, सिकंदरा, संदलपुर, पुखरायां, सहित अन्य जगहों पर नियमों की अनदेखी कर पैथालॉजी सेंटर और अस्पताल संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है. नोडल अधिकारी का कहना है कि बहुत जल्द जांच कर इन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details