उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वर्चुअल माध्यम से CM ने किया संबोधित, मंत्री ब्रजेश पाठक ने करोड़ों की परियोजनाओं का किया शिलांयास - etv bharat up news

कानपुर देहात में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की शुक्रवार जनसभा थी. कम विजिबिलिटी के कारण सीएम का हेलीकॉप्टर लैंडिंग नहीं कर पाया. मुख्यमंत्री ने वर्चुअल तरीके से जनता को संबोधित किया.

कानून मंत्री ब्रजेश पाठक
कानून मंत्री ब्रजेश पाठक

By

Published : Dec 31, 2021, 10:53 PM IST

कानपुर देहात: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की शुक्रवार जनसभा थी. कलेक्ट्रेट मैदान में हजारों की तादाद में भीड़ थी. लेकिन काम विजिबिलिटी के कारण सीएम का हेलीकॉप्टर लैंडिंग नहीं कर पाया. जिसके बाद उनको वहां से वापस लौटना पड़ा तो वहीं, पर आखरी दम तक जनता सीएम योगी को देखने के लिए डटी रही. लेकिन सीएम नहीं आए.

आखिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने फोन के माध्यम से जनता को संबोधित किया. आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ सूबे में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में कानपुर देहात के माती मुख्यालय के कलेक्ट्रेट मैदान में सीएम योगी की जनसभा का आयोजन किया गया था.

वर्चुअल माध्यम से सीएम ने जनता को किया संबोधित

इसे भी पढे़ंःरायबरेली में CM योगी ने कहा, 'सपा के लोग हैं पेशेवर गुंडे, इनकी जींस में भ्रष्टाचार'

राज्य सरकार के कई मंत्रियों ने इस जनसभा में शिरकत की, लेकिन सीएम योगी को देखने और सुनने के लिए हजारों की तादात में जनसैलाब उमड़ पड़ा. सीएम रायबरेली की जनसभा में पहुंच गए. कानपुर देहात में योगी आदित्यनाथ को 638 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण ओर शिलान्यास करना था. इनके साथ ही जनविश्वास यात्रा को हरी झंडी भी दिखा कर रवाना करना है. लेकिन जनसभा में आयी भीड़ को आश्वासन दिया गया कि बस योगी महाराज आने वाले हैं. बस वो निकल चुके हैं. थोड़ी देर में पहुचेंगे लेकिन जब काफी समय बीत गया, तो काफी मशक्कत के बाद फोन से योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित किया.

मुख्यमंत्री की उपस्थिति कार्यक्रम स्थल पर न हो पाने की वजह प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक (Law Minister Brajesh Pathak) ने कहा कि कम विजिबिलिटी के कारण वे नहीं आ पाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने वर्चुअल तरीके से जनता को संबोधित किया. जनपद के लिए लागू की गई करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने वर्चुअल तरोके से कानपुर देहात की जनता से अपील भी की कि वह अपना साथ और सहयोग बीजेपी को पूरी तरह से दे. साथ ही अपना आशीर्वाद प्रदान करें, तो वहीं, पर कानून मंत्री ब्रेजेश पाठक ने सूबे में चल रही छापेमारी को लेकर विरोधी पार्टियों पर जमकर तंज कसा और कहा कि एजेंसियां पूर्णतः मुक्त है किसी के इशारे पर काम नहीं करती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details