कानपुर देहात:जिले में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देश के बाद अब जनपद की पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस ने अपराधियों और अपराध पर अंकुश लगाना शुरू कर दिया है. जनपद के हर थाना क्षेत्र में ऐसे उन लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है, जो अपराध की दुनिया में नए तरीके से आपराधिक घटनाओं को तेजी से अंजाम दे रहे हैं. पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को एक साथ 12 लोगों पर मिनी गुंडा एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है.
जिले के डेरापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके अपराधियों को पुलिस चिन्हित कर रही है और उन पर मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में मनोज, विनोद, श्याम कुमार, सौरभ, अंकुश, अशोक, संजय, राहुल, हरिशंकर, हरिओम, गुड्डू, अजित सिंह के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट लगाई गई है. इन सभी पर कानून की निगरानी लगातार बनी रहेगी और देखा जाएगा कि ये अब और किसी घटना को अंजाम देने में तो नहीं लगे हैं. इसके साथ ही इन सभी को थाने में आकर हाजिरी भी देनी होगी.