कानपुर देहातःजनपद की पुलिस को आज बड़ी कामियाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दो दिन पहले अपहृत हुई पांच वर्षीय मासूम बच्ची को सकुशल एसओजी व पुलिस टीम ने मिलकर बरामद कर लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है. अपहरण में आरोपियों ने जिस गाड़ी का प्रयोग किया पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है.
टॉफी दिलाने के बहाने बच्ची को उठाया
बता दें कि थाना मंगलपुर क्षेत्र में बुधवार को आरोपियों ने टॉफी दिलाने के बहाने मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया था. अपहरण की सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने मासूम बच्ची की सकुशल बरामद करने के लिए एसओजी समेत कई पुलिस की टीमों को लगा दिया था. जिसके बाद पुलिस ने पांच साल की मासूम बच्ची अवनी को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम भी दिया है.