उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: 8 महीने बाद चंडीगढ़ में मिली लापता लड़की - झींझक से लापता किशोरी बरामद

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में 15 फरवरी को लापता हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस की पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उसने बिजनौर जिले के एक युवक से निकाह कर चंडीगढ़ में रह रही थी.

news kanpur dehat
झींझक से लापता किशोरी बरामद .

By

Published : Oct 16, 2020, 7:23 PM IST

कानपुर देहात: जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से इसी साल फरवरी माह में लापता किशोरी को पुलिस ने झींझक से बरामद किया है. पूछताछ में किशोरी कबूला है कि वो घर से नाराज होकर चंडीगढ़ चली गई थी. उसने बिजनौर जिले के एक धर्म विशेष के युवक से मुलाकात में बाद निकाह कराने की बात बताई है. पुलिस ने किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा है.

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी .

पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र गांव का है. जहां पर एक अनुसूचित जाति की पंद्रह वर्षीय किशोरी 15 फरवरी को घर से अचानक लापता हो गई थी. पिता की तहरीर पर मंगलपुर पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की थी. विवेचक एसआई कौशल कुमार ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को झींझक रेलवे स्टेशन से किशोरी को बरामद कर लिया है. वहीं पूछताछ में किशोरी ने पुलिस को बताया कि घर से नाराज होकर चंडीगढ़ चली गई थी. वहां उसे बिजनौर जिले का एक युवक मिला और अपने घर ले गया. इसके बाद उससे निकाह कर लिया और नाम भी बदल दिया. पुलिस ने युवक को उसके घर से हिरासत में लेकर मंगलपुर थाने ले आई. एसआई कौशल कुमार ने बताया कि किशोरी के मेडिकल व बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है और युवती का कोर्ट में 164 का बयान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details