कानपुर देहात:जिले में ईको पार्क मेंआयोजित महोत्सव में मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया. इस दौरान लोगों ने ताली बजाकर सीडीओ का उत्साहवर्धन किया. कानपुर कमिश्नर डॉ राजशेखर व जिलाधकारी नेहा जैन ने मोमेंटो देकर सीडीओ सौम्या पांडे को सम्मानित किया. इसके बाद लोक गायिका मालिनी अवस्थी के साथ मंच पर जिलाधिकारी नेहा जैन व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने जमकर डांस किया. यह देखकर लोग भी जमकर झूम उठे.
सीडीओ सौम्या पांडे के कत्थक नृत्य ने पंडाल में मौजूद अधिकारी, कर्मचारी और क्षेत्री लोगों का मन मोह लिया. सीडीओ सौम्या पांडे का अलग ही रूप देखकर सभी उनकी तारीफ करते नजर आए. क्षेत्र के लोगों ने कहा कि जैसे सीडीओ जिले के कामकाज को संभालती हैं और अपने काम से चर्चा में बनी रहती हैं, उसी तरह उन्होंने महोत्सव में अपने कत्थक नृत्य से सभी का मन मोह लिया.