कानपुरदेहातःजिले के मडौली कांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. डीएम नेहा जैन के आदेश पर कब्जा हटाने गई प्रशासनिक टीम के सामने ही झोपड़ी में मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से यूपी सरकार के बुल्डोजर कार्रवाई के साथ-साथ सूबे के प्रशासनिक अमले की भी खूब आलोचना हो रही है. हालांकि घटना के बाद शासन ने तत्काल एक्शन लेते हुए एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद, लेखपाल अशोक सिंह, कानूनगो समेत कई अधिकारियों पर कार्रवाई की. लेकिन इस मामले को लेकर विपक्ष के साथ-साथ खुद पार्टी के जिला जनप्रतिनिधियों ने कानपुर शासन पर गंभीर आरोप लगाए.
जिले के अकबरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले गुरुवार को माडौली पहुंचे. उन्होंने घटना के मुख्य आरोपी एसडीएम मैथा की डीएम से 10 बार शिकायत करने का दावा किया. सांसद देवेंद्र सिंह ने डीएम से कहा कि 'आप का एसडीएम एक नम्बर का भ्रष्ट और रिश्वतखोर है. वह बिना पैसों के वो कोई काम नहीं करता. इसे हर चीज में पैसा चाहिए.'