कानपुर देहात:उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में उस समय हड़कंप मच गया. जब देर रात पुलिस को भाजपा के मंडल अध्यक्ष राम महेश वर्मा के घर में अवैध रूप से शराब बिकती हुई मिली.
कानपुर देहात के खपरेमऊ गांव में एक जनरल स्टोर से देशी शराब बेचे जाने की सूचना यूपी डायल 112 नंबर पर आई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष व उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया. जोकि जनरल स्टोर पर अवैध रूप से देशी शराब बेच रहे थे. इस दौरान पुलिस ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष के पास से एक पेटी अवैध देशी शराब बरामद की.
मामला सत्तापक्ष से जुड़े होने की वजह से पुलिस भी पीछे हटते दिखाई दी. जहां आरोपी मंडल अध्यक्ष को पुलिस ने छोड़ दिया. वहीं, उसके बेटे के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई.
गौरतलब है कि यूपी डायल 112 पुलिस के रिकॉर्ड में मंडल अध्यक्ष राम महेश वर्मा की भी गिरफ्तारी दिखाई गई है व रसूलाबाद कोतवाली पुलिस ने महज 20 देशी क्वार्टर शराब की बरामदगी दिखाई है. लेकिन डायल 112 पुलिस ने आरोपियों सहित उनके पास से एक पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया था, लेकिन क्षेत्रीय बीजेपी नेताओं के दबाव के चलते आरोपी मंडल अध्यक्ष को पुलिस ने थाने से छोड़ दिया. वहीं, दूसरी तरफ मंडल अध्यक्ष के बेटे को भी पुलिस ने निजी मुचलके पर छोड़ दिया.
बीजेपी मीडिया प्रभारी विकास मिश्रा ने सफाई देते हुए कहा कि अवैध शराब बिक्री में मंडल अध्यक्ष का कोई हाथ नहीं है व बीजेपी कार्यकर्ता ऐसा कोई काम नहीं करते तो वहीं रसूलाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद शुक्ला ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढे़ं-"पापा, बड़े पापा और बाबा ने मां को मार डाला", बीजेपी नेता की बेटियों के आरोप से हड़कंप