कानपुर देहात: जिले के माती मुख्यालय से एक फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें फायरिंग करने वाला कोई आम आदमी नहीं बल्कि जिले के कोषाधिकारी और फूड इंस्पेक्टर है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस विभाग जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. ETV BHARAT पर इस खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया.
यह भी पढ़ें: कानपुर देहात में भयमुक्त होगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: जिलाधिकारी ETV BHARAT ने दिखाई खबर
जिस जगह पर फायरिंग की गई है, उसी जगह जिले के अधिकांश प्रशासनिक अधिकारी बैठते हैं. जिले के डीएम भी वहीं बैठते हैं. बावजूद इसके कोषाधिकारी केके पांडेय और फूड इंस्पेक्टर रुचि बाजपेयी धड़ल्ले से फायरिंग करते रहे. उनके अंदर परिसर में बैठे वरिष्ठ अधिकारियों का भी कोई डर नहीं था. ETV BHARAT पर खबर प्रसारित होने के बाद एडीएम जांच कर विभागीय कार्रवाई की बात कह रहे हैं. साथ ही जिले के पुलिस कप्तान अब नींद से जागे हैं. वो भी अब जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
कानून हो सबके लिए एक
फायरिंग का वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. अगर कोई आम आदमी इस तरह से फायरिंग करता तो वो अब तक सलाखों के पीछे होता, लेकिन फायरिंग खास आदमी कर रहे थे तो उनपर कार्रवाई कैसे होगी.