उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: DM ने धर्मगुरुओं से लॉकडाउन का लिया फीडबैक, सहयोग की अपील - कानपुर देहात में लॉकडाउन

यूपी के कानपुर देहात में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिले के विभिन्न धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की. उन्होंने इन सभी से लॉकडाउन को सफल बनाने में प्रशासन की मदद करने की अपील की है.

डीएम ने धर्मगुरुओं से लॉकडाउन को लेकर चर्चा की.
डीएम ने धर्मगुरुओं से लॉकडाउन को लेकर चर्चा की.

By

Published : Apr 7, 2020, 3:51 PM IST

कानपुर देहात:लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने सभी धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी से लॉकडाउन का सुचारू रूप से पालन करने और कराने के लिए गुजारिश की.

पुलिस के प्रयासों की धर्मगुरुओं ने की सराहना

एडीएम ने डीएम और एएसपी अनूप कुमार के साथ धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत नागरिकों से लॉकडाउन का फीडबैक लिया. वहीं सभी वर्गों के धर्मगुरुओं और संभ्रांत व्यक्तियों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सजग रहने की बात कही है. बैठक में शामिल सभी लोगों ने प्रशासन एवं पुलिस की तरफ से किए गए प्रयासों की सराहना करते हुये हर सम्भव सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया.

डीएम ने लोगों को घरों मे रहने के लिए चेताया

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि बुजुर्गों को इस बीमारी से अधिक खतरा है क्योंकि उनकी इम्युनिटी कम होती है. इसलिये वह अधिक सावधान रहें और घर में ही रुकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details