उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लापरवाह लेखपाल को कानपुर देहात के डीएम ने किया निलंबित - जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र

कानपुर देहात में एक लेखपाल ने डीएम के आदेशों पर नाफरमानी की, जिससे नाराज होकर जिलाधिकारी ने लेखपाल को निलंबित कर दिया. डीएम ने कहा कि लेखपाल हो या जनपद का अधिकारी सभी लोग अपना काम ईमानदारी से काम करें.

Breaking News

By

Published : Dec 16, 2020, 12:38 AM IST

कानपुर देहात: जिले के डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने काम में लापरवाही बरतने के आरोप में एक लेखपाल को निलंबित कर दिया है. लेखपाल को डीएम ने एक वरासत का मामला दिया था. इस मामले में लेखपाल ने जमीनों को लिखा पढ़ी में दूसरे के नाम दर्ज कर दिया था. लेखपाल की इस हरकत पर डीएम नाराज हो गए. और उन्होंने मंगलवार को लेखपाल को निलंबित कर दिया.

अकबरपुर तहसील पर जिलाधिकारी को एक शिकायतकर्ता रामकृष्ण ने प्राथना पत्र देकर बताया था कि खतौनी वरासतन गलत तरीके से रमेश कुमार, दिनेश कुमार और महेश कुमार के नाम दर्ज कर दी गई है और रामकृष्ण का नाम हटा दिया गया है. ये सब लेखपाल द्वारा किया गया है, जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई और चकबंदी अधिकारी उदय नारायण और तहसीलदार अकबरपुर को संयुक्त रुप से मामले की जांच सौंप दी. जांच में शिकायतकर्ता की बात सही पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने लेखपाल को निलंबित कर दिया. डीएम ने जांच करने गई टीम तो पुरस्कार भी देने की बात कही है. डीएम दिनेश चंद्र ने कहा कि अगर और किसी ने भी इस तरह का लापरवाही भरा काम किया तो तो उसे बक्सा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details