कानपुर देहात: जिले में डेरापुर तहसील के गुढ़ा देवी श्याम बिहारी महाविद्यालय को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. शुक्रवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने इस क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण किया.
कानपुर देहात में डीएम ने क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण
कानपुर देहात में डीएम और एसपी ने गुढ़ा देवी श्याम बिहारी महाविद्यालय में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए.
गांव पहुंच रहे लोगों पर निगरानी रखी जा रही है
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा की जो प्रवासी मजदूर रेड जोन से आ रहे है, उन्हें अलग रखने की व्यवस्था की जाए और सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया जाए. उन्होंने कहा की क्वारंटाइन में रखे गये लोगों की अच्छे से जांच कराई जाए. जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उनको छोड़ा जाए. क्वारंटाइन सेंटर को सैनेटाइज करते रहे. बिना बताये ही गांव पहुंच रहे लोगों पर निगरानी रखी जाए.