कानपुर देहातः जनपद के जिला सूचना अधिकारी वीएन पांडेय की सोमवार को अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई है. जैसे ही जनपद वासियों को ये खबर लगी तो लोगों में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं सीएम योगी ने भी वीएन पांडेय के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
जिले में शोक की लहर
जिला सूचना अधिकारी वीएन पांडेय की अचानक तबीयत खराब हो गई थी. आनन-फानन में उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई. सूचना अधिकारी की मौत की खबर से जनपद में शोक की लहर दौड़ गई. कोई भी अधिकारी और कर्मचारी इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहा था.