उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हार्ट अटैक से जिला सूचना अधिकारी की मौत, सीएम योगी ने व्यक्त किया शोक - कानपुर देहात

कानपुर देहात जिले के सूचना अधिकारी वीएन पांडेय के आकस्मिक निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. इसको लेकर सीएम के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया है.

जिला सूचना अधिकारी वीएन पांडेय
जिला सूचना अधिकारी वीएन पांडेय

By

Published : Feb 2, 2021, 5:20 AM IST

कानपुर देहातः जनपद के जिला सूचना अधिकारी वीएन पांडेय की सोमवार को अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई है. जैसे ही जनपद वासियों को ये खबर लगी तो लोगों में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं सीएम योगी ने भी वीएन पांडेय के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

जिले में शोक की लहर
जिला सूचना अधिकारी वीएन पांडेय की अचानक तबीयत खराब हो गई थी. आनन-फानन में उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई. सूचना अधिकारी की मौत की खबर से जनपद में शोक की लहर दौड़ गई. कोई भी अधिकारी और कर्मचारी इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहा था.

आकस्मिक निधन पर गहरा शोक
जिलाधिकारी दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी और मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डे समेत अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है. वहीं जनपद के समस्त पत्रकारों ने भी जिला सूचना अधिकारी की आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताया है. कहा कि, जिला सूचना अधिकारी काफी सौम्यवादी और मिलनसार थे. उनके व्यवहार कुशल होने की यादों को हम कभी नहीं भूल सकते हैं.

वहीं जिला सूचना अधिकारी के पैतृक गांव फतेहपुर जनपद के चकट करन गांव में अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए जनपद के प्रशासनिक अधिकारी और मीडिया के बंधु भी पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details