उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: जिला चिकित्सालय बना बेघरों का आशियाना, मिल रही होटल जैसी सुविधाएं - कानपुर देहात जिला अस्पताल अकबरपुर

यूपी के कानपुर देहात जिले में बेघर लोगों को बेहतर आशियाना मिल गया है. जहां जिला चिकित्सालय स्थित आश्रय आवास में लोग मामूली दाम खर्च कर शानदार सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं.

कानपुर देहात जिला अस्पताल में आश्रय आवास.

By

Published : Jul 12, 2019, 8:35 PM IST

कानपुर देहात: जनपद के अकबरपुर जिला अस्पताल में इन दिनों आश्रय आवास लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां के जिला चिकित्सालय स्थित इस आश्रय स्थल में बेहद ही कम दाम पर रुकने और खाने की व्यवस्था दी जा रही है. इस आवास में मरीजों के साथ आने वाले उनके परिजन और राहगीर रुकते हैं. इसके साथ ही स्थानीय लोग भी इस सुविधा का जमकर लाभ उठा रहे हैं.

जिला अस्पताल बना बेघरों का आशियाना.

महज 50 रुपये में मिल रही हैं इतनी सुविधाएं

  • राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत जिला अस्पताल के आश्रय आवास का निर्माण कराया गया है.
  • शिवा ग्रामोद्योग सेवा संस्थान इस आश्रय आवास का संचालन करता है.
  • इस आवास में मूल रूप से शहरी गरीबों और बेघरों को रुकने के इंतजाम किये गए हैं.
  • इसके साथ ही तीमारदार और राहगीर भी यहां सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
  • इस आवास में सोने के लिए बेहतर बेड और चादरों की व्यवस्था की गई है.
  • आश्रय आवास में एक कैंटीन भी है, जहां तीनों वक्त का लजीज खाना मिलता है.
  • यहां एक दिन रुकने के लिए महज 10 रुपये देने पड़ते हैं.
  • आवास में अलमारियों की व्यवस्था की गई है ताकि यहां रुकने वाले लोगों को सामान रखने की सहूलियत मिल सके.
  • परिवार के साथ रुकने के लिए भी विशेष इंतजाम हैं.
  • आवास परिसर में 24 घंटे बिजली सप्लाई रहती है और पंखे, कूलर की व्यवस्था भी की गई है.

राष्ट्रीय शहरी जीविका मिशन के तहत यह आश्रय स्थल बनाया गया है. जरूरतमंदों की मदद के लिए इस आश्रय आवास का निर्माण कराया गया है. यहां आने वाले लोगों से निर्धारित शुल्क ही लिया जाता है.
-अजीत सिंह, संचालक

ABOUT THE AUTHOR

...view details