उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: औरैया में हुए दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन हाई अलर्ट

औरैया सड़क हादसे के मद्देनजर कानपुर देहात के एसपी अनुराग वत्स ने जिले के हाइवे स्थित थानों के थानाध्यक्षों और क्षेत्राधिकारियों को हाईवे पर वाहनों की पेट्रोलिंग के निर्देश दिए हैं.

kanpur dehat news
पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते एसपी

By

Published : May 16, 2020, 10:46 PM IST

कानपुर देहात: औरैया में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद कानपुर देहात में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. शनिवार को एसपी अनुराग वत्स ने हाइवे स्थित थानों के थानाध्यक्षों और क्षेत्राधिकारियों से वार्ता कर सड़कों पर आवश्यक पुलिस बल और ट्रैफिक पुलिस की 2 गाड़ियों को पेट्रोलिंग के निर्देश दिए.

पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते एसपी

हाइवे से गुजरने वाली गाड़ियों की हो जांच
एसपी ने कहा कि जिले के झांसी, कानपुर और औरैया-दिल्ली हाइवे पर अनावश्यक रूप से खड़ी वाहनों के चेकिंग के निर्देश दिए हैं. किसी भी वाहन में प्रवासी मजदूर खतरनाक तरीके से सफर करते दिखें, तो उन्हें रोक कर सम्बन्धित एसडीएम से संपर्क कर उचित गाड़ियों का प्रबंध कर प्रवासियों को सुरक्षित पहुंचाया जाए. साथ ही यूपी 112 की गाड़ियों को भी लगातार हाईवे पर भ्रमण कर नियमों के अनुपालन सुनिश्चित कराने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि जिले के नेशनल हाइवे पर यातायात पुलिस, थानाध्यक्ष व क्षेत्राधिकारियों को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है, ताकि होने वाले हादसों पर लगाम लगाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details