कानपुर देहात:जिले के कस्बा अकबरपुर की रहने वाली कंचन मिश्रा बेहद चर्चा का विषय बनी हुई हैं. जिले की रहने वाली कंचन मिश्रा की उड़ान यही नहीं बल्कि अब देश के अलग-अलग राज्यों में भी देखने को मिल रही है. कंचन सरकार की तमाम योजनाओं पर नि:शुल्क सेवा भाव से काम करना व महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की जानकारी देने का काम करती हैं.
महिलाओं को शिक्षा और समाज के प्रति किया जागरुक
इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में अशिक्षित महिलाओं, बुजुर्ग महिलाओं, बच्चियों को गांव-गांव जाकर शिक्षा के प्रति और समाज के प्रति जागरूक कर रही हैं. जिसको देखते हुए सरकार ने इनको सम्मानित किया है. इन्हें यूएस सम्मान व राज्य के अलग अलग हिस्सों में इनके अच्छे कामों को लेकर नवाजा गया है. कंचन ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए एक मिसाल बन गई हैं.
समाज सेवा से मिली लोकप्रियता
कंचन मिश्रा ने एक संगठन के प्रदेश संयोजक के पद पर रहकर सामाजिक सेवा का काम शुरू किया था. इनकी कर्तव्यनिष्ठा और नेक इरादों के चलते इन्हें जल्द ही लोकप्रियता मिली और धीरे-धीरे इनकी पहचान एक अच्छी समाज सेविका के रूप में निखर कर आई.
हाउस वाइफ से समाजसेविका तक इनके कार्य और लगनशीलता को देखते हुए कई NGO और कई संगठनों ने इनको महत्वपूर्ण पद भी दिए. प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन से लेकर तमाम केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर समाज में जागरूकता लाने का काम व परिवारिक न्यायलय में मिली सदस्यता के साथ पति-पत्नी के बीच समझौते का कार्य भी करती हैं.