उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा बोले, आतंकवादियों का साथ देते थे अखिलेश यादव... - UP Assembly Election 2022

कानपुर देहात में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आतंकवादियों का साथ देते थे.

UP Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, UP Election 2022 Prediction, UP Election Results 2022, UP Election 2022 Opinion Poll, UP 2022 Election Campaign highlights, UP Election 2022 live, Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath, up chunav 2022, UP Election 2022, up election news in hindi, up election 2022 district wise, UP Election 2022 Public Opinion, यूपी चुनाव न्यूज, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2022
कानपुर देहात:जेपी नड्डा ने अखिलेश यादव पर खुलेमंच से लगाये गंभीर आरोप_कहा मुजाहिद्दीनों व आतंकवादियों को देते थे संरक्षण,यूपी के रक्षक नही भक्षक है अखिलेश यादव

By

Published : Feb 4, 2022, 7:59 PM IST

कानपुर देहातः जनपद की भोगनीपुर विधानसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे. बीजेपी प्रत्याशी राकेश सचान के समर्थन में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के रक्षक नहीं बल्कि भक्षक के रूप में काम किया. साथ ही कहा कि मैं बहुत बड़ा गंभीर आरोप अखिलेश यादव पर लगा रहा हूं कि वह अपने कार्यकाल के दौरान आतंकवादियों और मुजाहिद्दीनो व माफियाओं खनन माफियाओं का साथ दिया करते थे.

वह बोले कि यह चुनाव सरकार बनाने का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाने का है. उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड दिखाने का दम रखता है, बाकी किसी भी पार्टी में अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाने का दम नहीं है. यह सिर्फ मोदी जी में दम है.
उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वह 56 इंच के सीने पर सवाल उठा रहे थे. मोदी सरकार ने 24 घंटे बिजली दी है. यह पीएम मोदी की ताकत थी. सपा ने गांव में बिजली ही नहीं पहुंचाई तो बिजली मुफ्त क्या करेंगे. मोदी सरकार ने 18000 गांवों में बिजली पहुंचाई है. 40 फ़ीसदी आबादी को हेल्थ योजना दी है. उत्तर प्रदेश के दो करोड़ परिवारों को 5 लाख के मुफ्त इलाज की योजना गरीब परिवारों को दी है व जेपी नड्डा बोले कि सपा सरकार में भूमाफिया मकान हड़पने वालों को संरक्षण मिलता था.

कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षियों पर साधा निशाना.
वह बोले कि हमारी सरकार ने 42 लाख मकान बनाकर गरीबों को दिए हैं. हमने जेवर एयरपोर्ट दिया जो दुनिया का पांचवें नंबर का एयरपोर्ट है. हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज का सफर कर सकता है. सपा रेत माफियाओं की सरकरा थी. जमीनों के घोटालों की सरकार थी. गुंडे माफिया सरकार में थे. बहू बेटियां सुरक्षित नहीं थी. यूपी में अपहरण उद्योग चलता था. सपा सरकार में 300 दंगे हुए. 5 साल में योगीराज में एक भी दंगा पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं नहीं हुआ. वह बोले कि भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र में 498 करोड़ के 52 प्रोजेक्ट चल रहे हैं. हमने मेडिकल कॉलेज बनवाए. बेतवा के पानी को पहुंचाया. डायलिसिस सेंटर और ट्रामा सेंटर बनवाया.

ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: योगी के नामांकन से पहले शाह ने भरी हुंकार, इस बार 300 पार

उन्होंने अपील की कि जनता गांव-गांव जाकर मोदी जी का संदेश पहुंचाए. समाजवादी सरकार आतंकवाद को संरक्षण देती थी. नड्डा ने कहा कि 2007 में गोरखपुर के गोलघर में बम ब्लास्ट हुआ था व पाकिस्तान प्रायोजित इंडियन मुजाहिदीन और बांग्लादेश के आतंकी संगठन ने बम ब्लास्ट कराया था. एनआईए ने आतंकवादी तारीख कासिम और मुजाहिद को गिरफ्तार किया था. सपा सरकार ने दोनों आतंकियों के केस विड्रॉ कर लिए. हाईकोर्ट ने ऐसा करने से मना करते हुए दोनों को उम्रकैद की सजा सुनाई.

सपा सरकार में 31 दिसंबर 2007 में रामपुर में सीआरपीएफ के जवानों पर हमला हुआ था. 7 जवान शहीद हुए थे. यूपी पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार नहीं कर पाई थी व एनआईए ने गिरफ्तार किया था. 7 लोग दायरे में आए थे व आजम खान के कहने पर केस विड्रा किया था. इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सब को सजा हुई, उस समय रक्षक ही भक्षक बन गए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details