उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला जेल का डीएम और एसपी ने किया औचक निरीक्षण - bikru kand kanpur

कानपुर देहात में जिला जेल का डीएम और एसपी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जेल में बंद कैदियों को मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जायजा लिया गया.

kanpur dehat
जिला जेला का निरीक्षण

By

Published : Jan 9, 2021, 7:01 PM IST

कानपुर देहातःडीएम डॉ दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जेल में बंद अपराधियों का हालचाल जाना. साथ ही सुविधाओं का भी जायजा लिया. कानपुर जिले में हुए बिकरू कांड के अपराधी भी इस जेल में बंद हैं.

डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण

जिला जेल में बंद हैं बिकरू कांड के अपराधी
कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने मिलकर दबिश देने गई पुलिस टीम पर बिकरू गांव में ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थी. इस कांड में सीओ समेत 8 पुलिसकर्मियों की शहादत हुई थी. इस मामले में पुलिस ने विकास दुबे के करीबियों सहित मददगारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जिन्हें अब कानपुर देहात की माती स्थित जिला जेल में रखा गया है. जिसमें ज्यादातर अपराधी रसूख और पैसे वाले हैं.

'सभी अपराधियों के एक जैसा व्यवहार'
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अपनी संयुक्त टीम के साथ जिला जेल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने जेल में मिल रही कैदियों को सुविधाओं के अलावा उनके साथ किये जा रहे व्यवहार के बारे में भी जानकारियां ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details