उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: लेंटर गिरने से घायल मजदूर को सड़क किनारे छोड़ा, हुई मौत - कानपुर देहात में मजदूर की मौत

कानपुर देहात जिले में मकान का लेंटर गिरने से एक मजदूर घायल हो गया. मजदूर को घायल अवस्था में कुछ लोग एक निजी अस्पताल के बाहर सड़क किनारे छोड़ गए. सूचना पर पुलिस ने मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

kanpur dehat
ऑटो से लाया गया मजदूर.

By

Published : Jun 8, 2020, 5:45 PM IST

कानपुर देहात: जनपद में मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं, जहां एक घायल मजदूर को कुछ लोग ऑटो से अस्पताल के बाहर तपती धूप में छोड़कर चले गए. सूचना पर पुलिस ने घायल मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई.

जिले के रूरा थाना क्षेत्र के रहने वाले रवि शंकर के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. मकान का लेंटर खोला जा रहा था, तभी मकान की छत मजदूर के ऊपर गिर गई. मजदूर मलबे में ही दब गया. वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोग उसे घायल अवस्था में बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए एक ऑटो से प्राइवेट अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन घायल मजदूर को इलाज के लिए भर्ती कराने की बजाय बाहर ही छोड़ दिया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

मजदूर के परिजन.

वहीं मजदूर नरेंद्र के घर वालों ने बताया कि उनको अस्पताल से सूचित किया गया. वे जब अस्पताल पहुंचे तो उन्हें पूरे मामले की जानकारी हुई. परिवार वालों का कहना है कि अगर समय से अस्पताल पहुंचा दिया गया तो इलाज मिलने से नरेंद्र की जान बच गई होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details