उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात में भांजे ने ईंट से सिर कूंचकर की मामी की हत्या - Crime News

कानपुर देहात में एक भांजे ने मामी की ईंट से सिर कूंचकर हत्या कर दी. आरोपी भांजा फरार है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कानपुर देहात.
कानपुर देहात.

By

Published : May 1, 2022, 7:30 PM IST

कानपुर देहातः जिले में भांजे ने मामी की ईंट से सिर कूंचकर हत्या कर दी. हत्यारोपी मामी के साथ रह रहा था. हत्या के बाद से वह फरार है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया गया कि महिला छह महीने से अपने पति से अलग होकर भांजे के साथ रह रही थी. दोनों में कई बार लड़ाई भी हो चुकी थी.

घटना जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के रनिया सुंदर नगर मोहल्ले की है. पुलिस के मुताबिक बांदा पैलानी गांव निवासी रामबली पत्नी शीतला और 3 बच्चो के साथ जनपद में रहता था. छह माह पूर्व दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. शीतला पति से अलग होकर भांजे राघवेंद्र के साथ कानपुर देहात में किराए के मकान में आकर रहने लगी. दोनों मजदूरी करने लगे. दोनों में अक्सर विवाद होने लगा.

कानपुर देहात में घटनास्थल की जांच करने पहुंची पुलिस.

रविवार को घर के दरवाजे पर लटका ताला पड़ोसियों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो भीतर महिला का शव पड़ा हुआ था. हत्यारोपी भांजा फरार था. कानपुर देहात के एडिशनल एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि अकबरपुर रनिया में भांजे ने साथ रह रही मामी की हत्या कर दी थी. इसके बाद हत्यारोपी घर पर ताला डालकर फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details