उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका की शादी रोकने को प्रेमी ने रची खुद के अपहरण की कहानी, ऐसे खुली पोल - UP latest news

कानपुर देहात में प्रेमिका की शादी रोकने के लिए प्रेमी ने खुद के अपहरण की कहानी रच डाली. मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो पूरी पोल खुल गई. आगे क्या हुआ चलिए जानते हैं इस खबर में.

प्रेमिका शादी रोकने को प्रेमी ने रची खुद के अपहरण की कहानी, ऐसे खुली पोल
प्रेमिका शादी रोकने को प्रेमी ने रची खुद के अपहरण की कहानी, ऐसे खुली पोल

By

Published : Apr 18, 2022, 8:13 PM IST

कानपुर देहातः प्रेमिका की शादी रोकने के लिए प्रेमी ने खुद के अपहरण की कहानी बड़े ही शातिर अंदाज में रच डाली. प्रेमी के पिता ने थाने पहुंचकर प्रेमिका के परिजनों पर अपहरण का आरोप लगाया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई. पता चला कि ये प्रेमी की साजिश है. पुलिस ने प्रेमी और उसके पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. इस गांव में एक युवती की शादी नौ मई को होनी है. यह बात उसके प्रेमी सूरज सिंह को नागवार गुजर रही थी. प्रेमिका की शादी रुकवाने के लिए उसने अपने अपहरण की साजिश रच डाली. सूरज के पिता कृष्ण पाल सिंह ने थाने पहुंचकर बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा आरोप प्रेमिका के परिजनों पर लगाया. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने सूरज को मक्का निवादा के जंगल से बरामद कर लिया.

रसूलाबाद कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि सूरज से पूछताछ में पता चला कि गांव की एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग है. लड़की पक्ष हमेशा उसका विरोध करता था. लड़की की शादी नौ मई को तय कर दी गई थी. इसी शादी को रोकने के लिए सूरज ने खुद के अपहरण की साजिश रच डाली. उसने बताया कि वह लड़की के परिजनों को फंसाना चाहता था लेकिन पकड़ा गया. पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ गलत सूचना देने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details