उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: खनन विभाग की मिलीभगत से सेंगुर नदी में करोड़ों का घोटाला ! - सेंगुर नदी में घोटाला

एससीएल कपंनी के ठेकेदार व माइनिंग इंस्पेक्टर पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगा है. आरोप है कि दोनों ने खनन में करोड़ों रुपये का घोटाला किया है. वहीं बालू का अवैध खनन कर उसे जंगल में छुपा दिया गया.

खनन घोटाला.

By

Published : Jul 18, 2019, 1:46 PM IST

कानपुर देहात: सेंगुर नदी में करोड़ों रुपये का अवैद्य खनन का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जिले के खनन विभाग के अधिकारियों और एससीएल कंपनी के ठेकेदार की मिलीभगत से सेंगुर नदी से करोड़ों रुपये का बालू निकल लिया गया. वहीं करोड़ों रुपये का घोटला करके एससीएल ठेकेदार ने बालू को जंगल में छुपा दिया.

कानपुर में करोड़ों रुपये का हुआ खनन घोटाला.

क्या है पूरा मामला:

  • जिले में कानपुर से झांसी रेलवे लाइन में दोहरीकरण का काम कराया जा रहा है.
  • रेलवे लाइन दोहरीकरण के लिए रेलवे ने एससीएल कंपनी को ठेका दिया है.
  • ठेका की आड़ में SCL कंपनी के ठेकेदार ने सेंगुर नदी से करोड़ों रुपये के अवैध खनन का घोटाला किया.
  • अवैद्य खनन घोटाला में एससीएल कंपनी के ठेकेदार और माइनिंग इंस्पेक्टर की मिलीभगत बताई जा रही.

वहीं जिले जिम्मेदार अधिकारी अपना पल्ला झाड़ते हुए टीम गठित कर जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details