कानपुर देहात: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशी अलग-अलग तरह से वोटरों को लुभाने में लगे हुए हैं. सरकार व चुनाव आयोग की सख्ती के बावजूद भी चुनाव में शराब बांटने का सिलसिला जनपद में तेजी से जारी है.
प्रत्याशी ने बांटी शराब
जिले के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत केजरी इलाके में प्रत्याशी रेनू यादव के पति बाकायदा माइक लेकर बिना अनुमति के एक छोटी सभा को संबोधित करते हुए ग्रामीणों से खुद कह रहे हैं कि आप को लुभाने के लिए कुछ लोग शराब भी बाटेंगे, लेकिन आपको किसी के बहकावे में नहीं आना है. वहीं एक वीडियो में एक गत्ते में भरकर शराब के डिब्बे लाए गए हैं, जो बारी-बारी सब को दिए जा रहे हैं. प्रत्याशी की सभा में लोगों को एक एक देशी क्वाटर शराब बांटी जा रही है. वही इस सभा में कोविड-19 के नियमोंं की भी खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लेकिन प्रशासन को इसकी कानोकान खबर तक नहीं है.