उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति ने भाई के साथ मिलकर पत्नी के प्रेमी का किया कत्ल - जांच में जुटी कानपुर देहात पुलिस

यूपी के कानपुर देहात में अवैध संबंधों के चलते दो सगे भाइयों ने मिलकर व्यक्ति की हत्या कर दी. पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी को प्रेम के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था. जिसके बाद भाई के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया.

पति ने भाई के साथ मिलकर पत्नी के प्रेमी का किया कत्ल
पति ने भाई के साथ मिलकर पत्नी के प्रेमी का किया कत्ल

By

Published : Mar 1, 2021, 7:30 PM IST

कानपुर देहातः दो संगे भाइयों ने मिलकर एक व्यक्ति की ईंट पत्थरों से मारकर निर्मम हत्या कर दी. हत्याकांड की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

भाई के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम
रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के नाहर खुर्द गांव निवासी परिजनों ने बताया कि हत्या की वजह अवैध संबंध निकलकर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था. जिसके बाद पति ने भाई के साथ मिलकर व्यक्ति की हत्या को अंजाम दे डाला.

पति ने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखी पत्नी
बता दें कि बदन सिंह के अवैध संबंध रामबाबू की पत्नी से कई वर्षों से चोरी छिपे चले आ रहे थे. बीती रात रामबाबू के घर में कोई नही था. उसकी पत्नी घर में अकेली थी, तभी बदन सिंह पत्नी के बुलाने पर उसके घर चला गया. थोड़ी देर बाद ही उसका पति रामबाबू अचानक से घर आ गया. पत्नी और बदन सिंह को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर वो आग बबूला हो गया. फिर रामबाबू ने अपने भाई श्यामबाबू के साथ मिलकर बदन सिंह की ईंट पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

जांच में जुटी पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरासिया ने बताया कि थाना रसूलाबाद क्षेत्र के नाहर खुर्द गांव में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. व्यक्ति के शरीर पर चोट के कई निशान थे. जांच में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की बात सामने आ रही है. महिला के परिजनों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details