कानपुर देहात: जनपद में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को तराजू के बांट से पीट-पीटकर मार दिया. महिला की मौत की सूचना जैसे ही उसके परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया. महिला के परिजनों ने पति सहित मृतिका के ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
कानपुर देहात: सनकी पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट - कानपुर देहात समाचार
यूपी के कानपुर देहात में एक सनकी पति ने पत्नी की हत्या कर दी. महिला के परिजनों ने पति सहित मृतका के ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
जनपद के सट्टी थाना क्षेत्र के महकापुर गांव में तारा देवी को उसके सनकी पति ने तराजू के बाट से सिर पर प्रहार करते हुए लहूलुहान कर दिया. गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तारा देवी की मौत की सूचना जैसे ही उसके मायके पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने मृतका के पति सहित ससुरालीजनों पर तारा की हत्या करने का आरोप लगाते हुए, पुलिस में शिकायत की है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतका के परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों से भी पूछताछ की. मौत के बाद से ही उसके ससुराल वाले फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.