उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतान न होने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, पीड़िता ने रो-रोकर सुनाई आपबीती - तीन तलाक न्यूज

कानपुर देहात जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. आरोप है कि संतान न होने पर आरोपी ने यह कदम उठाया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 25, 2022, 7:22 PM IST

कानपुर देहात :जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक व्यक्ति ने संतान न होने पर अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. घटना कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र की है. पीड़िता का आरोप है कि संतान न होने पर उसका पति आए दिन मारपीट करता था.

पीड़िता ने बताया कि लगभग 14 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी. अब तक महिला को कोई संतान नहीं हुई है. इसी बात से नाराज उसका पति और ससुराल पक्ष के लोग आए दिन प्रताड़ित करते थे. इतना ही नहीं, ससुराल पक्ष के लोग अतरिक्त दहेज की मांग भी करते थे. ससुराल के लोगों ने धमकी दी थी, कि यदि दहेज में पैसे नहीं दिए तो तलाक कर देंगे. पीड़िता ने बताया कि उसके पति और परिजनों के दबाव में आकर उसके भाई ने एक बार 50 हजार रुपये भी दिए थे.

तीन तलाक पीड़िता ने रो-रोकर सुनाया हाल

पीड़िता का आरोप है कि संतान पैदा न होने पर पति शराब के नशे में मारपीट करता था. पीड़िता के पति का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध थे. जब पीड़िता को इस बात की भनक लगी, तो उसने अपने पति को मना करने का प्रयास किया. लेकिन पति नहीं माना, बल्कि महिला को और प्रताड़ित करने लगा. अब पीड़िता के पति ने मारपीट करके उसे घर से बाहर निकाल दिया है. पीड़िता का आरोप है कि उसने कई बार अपने पति के खिलाफ पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

इसे पढ़ें- "तुम अपने पिताजी के पैसे से काम करा रहे हो"अखिलेश यादव केशव मौर्य भिड़े, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details