उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आवास के लिए मजदूर लगाता रहा चक्कर, ढह गया कच्चा मकान - शिवली कोतवाली क्षेत्र

कानपुर देहात में गुरुवार को एक कच्चा मकान ढह गया, जिसके मलबे में दबने से परिवार के 5 लोग घायल हो गए. घायलों की हालत गंभीर होने के कारण कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया.

house collapsed in Kanpur Dehat
house collapsed in Kanpur Dehat

By

Published : Aug 11, 2023, 8:00 AM IST

कानपुर देहातःजिले के शिवली कोतवाली क्षेत्र में घर की कच्ची दीवार गिरने से 5 लोग घायल हो गए. क्षेत्र के भक्तिनपुरवा गांव में गुरुवार को एक कच्चे मकान में परिवार के सभी लोग सो रहे थे. इसी दौरान उनका मकान ढह गया और परिवार के 5 लोग मलबे में दबकर घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर मौके पर आस-पड़ोस के लोग पहुंचे और सभी को मलबे से निकालकर सीएचसी पहुंचाया. वहां, सभी की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया.

दरअसल, क्षेत्र के भक्तिनपुरवा गांव का रहने वाला विनोद मजदूरी करके जीवन यापन करता है. रात को वह खाना खाने के बाद पत्नी रेनू, बेटे विवेक, बेटी हिमाचल और विनीता के साथ कमरे में सो रहा था. इसी दौरान अचानक कमरे की कच्ची दीवार भरा-भराकर गिर गई, जिससे विनोद परिवार समेत मलबे में दब गया. दीवार गिरने और चीख पुकार की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने सभी को मलबे से बाहर निकाला और आनन-फानन में उन्हें शिवली सीएचसी भेजा. यहां ड्यूटी पर तैनात ईएमओ डॉ. संध्या ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालात में सभी घायलों को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की जानकारी होने पर नायब तहसीदार मनोज रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

घायल विनोद ने बताया कि उसने पिछले वर्ष प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन किया था. उसके बाद उसने ब्लॉक के भी काफी चक्कर लगाए. लेकिन, वहां से केवल अश्वासन मिला. आवास का पैसा आज तक नहीं मिला. इसलिए वह परिवार के साथ कच्चे घर में रहने को मजबूर था. अगर उसका आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मंजूर हो जाता, तो ये हादसा नहीं होता. नायब तहसीलदार ने बताया कि लेखपाल से क्षति का आंकलन कराया जा रहा है. पीड़ित परिवार को नियमानुसार सहायता दिलाई जाएगी. वहीं, ग्राम विकास अधिकारी श्यामसुदंर ने बताया आवास की सूचना में विनोद का नाम है. ग्रांट आने पर खाते में धनराशि आ जाएगी.

ये भी पढ़ेंःWatch: मेरठ में बीजेपी नेता की जमकर पिटाई, वजह आई सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details