कानपुर देहातः युवती की निर्मम हत्या के मामले में परिजन अब अंतिम संस्कार करने को तैयार हो गए हैं. 24 घंटे से ज्यादा चली मान-मनौव्वल के बाद पीड़ित परिजनों ने शव के अंतिम संस्कार के लिए हामी भर दिया है. दरअसल, पीड़ित परिजनों ने आरोपी के घर गिराए जाने की मांग की थी. जिसे सरकार ने मान लिया है. इसकी पुष्टि बीजेपी विधायक विनोद कटियार ने की.
युवती के परिजनों की सरकार ने मानी मांगें, गिराया जाएगा आरोपी का घर - up government
कानपुर देहात में युवती की निर्मम हत्या के बाद परिजनों ने उसके शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था. परिजनों की मांग थी कि आरोपी का घर गिराया जाए. जिसे 24 घंटे बाद सरकार ने मान लिया है. अब आरोपी के घर के बाहर प्रशासन ने ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पाकर दिया है.
क्या है पूरा मामला
एक तरफा प्यार में पागल युवक ने शौच करने गई युवती की निर्मम हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया था. युवती की दिन दहाड़े हत्या करने की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुची. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी युवक की गिरफ्तारी भी कर लिया. इस मामले में अब राजनीति भी देखने को मिल रही है. विपक्ष के नेताओं ने यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाया. वहीं परिजनों की मांग है कि जब तक आरोपी युवक का मकान नहीं गिराया जाता, तब तक युवक के शव का अन्तिम संस्कार नहीं करेंगे.
सरकार ने मानी मांगें
अब पीड़ित परिजनों की मांग को सरकार ने मान लिया है. सरकार के आदेश के बाद आरोपी युवक के मकान ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा कर दिया गया है. साथ ही पीड़ित परिवार को 5 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है. बीजेपी विधायक विनोद कटियार ने घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस घटना की जितना निंदा की जाए कम है.