कानपुर: रेलवे लगातार सुधार में जुटा हुआ है. फिर चाहे वह साफ-सफाई को लेकर हो या रेल पटरियों पर कामकाज को लेकर. दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग को हाई स्पीड बनाने के साथ ही रेलवे ने कानपुर-लखनऊ रूट को भी इस काम का हिस्सा बना लिया है.
कानपुर-लखनऊ रूट को बनाया जा रहा हाई स्पीड ट्रैक
रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने कानपुर-लखनऊ रूट के लिए एक उचित निर्णय लिया है. कानपुर-लखनऊ रेलवे रूट को हाई स्पीड रूट बनाया जा रहा है, जो इस साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. इससे पहले दिल्ली-हावड़ा रूट को भी हाई स्पीड ट्रैक बनाने की मंजूरी मिल चुकी थी.
ट्रेनों की स्पीड होगी 130 किलोमीटर प्रति घंटा
लखनऊ से और दिल्ली से तेजस एक्सप्रेस, स्वर्ण शताब्दी सहित कई एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन से होकर दिल्ली और लखनऊ के लिए आती जाती हैं. ऐसे में इस रूट को हाई स्पीड में तब्दील किया जा रहा है. वहीं, अभी इस रूट पर ट्रेनों की गति 65 किलोमीटर प्रति घंटा है. इससे कानपुर से लखनऊ और लखनऊ से कानपुर आने जाने में ट्रेनों को लगभग डेढ़ से 2 घंटे का समय लगता है. रूट पर काम होने के बाद इन ट्रेनों की स्पीड लगभग 100 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी. इसके बाद कानपुर से लखनऊ और लखनऊ से कानपुर का सफर 45 से 55 मिनट का हो जाएगा.