उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: हाईटेक पुलिस सहायता केंद्र की रहेगी सब पर नजर - hitech police assistance center

कानपुर देहात में पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने अकबरपुर क्षेत्र में एक हाईटेक पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन किया. इस पुलिस सहायता केंद्र में सीसीटीवी कैमरों के साथ सभी मूलभूत सुविधाएं मौजूद हैं.

हाईटेक पुलिस सहायता केंद्र.
हाईटेक पुलिस सहायता केंद्र.

By

Published : Dec 17, 2020, 10:22 PM IST

कानपुर देहात:यूपी के कानपुर देहात में पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने अकबरपुर क्षेत्र में एक हाईटेक पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन किया. इस पुलिस सहायता केंद्र में सीसीटीवी कैमरों के साथ सभी मूलभूत सुविधाएं मौजूद हैं. इस कार्यालय पर पुलिस विभाग के अधिकारी अपने कार्यालय से नजर बनाए रहेंगे और आस-पास में होने वाली सभी छोटी बड़ी गतिविधियों पर भी नजर रखेंगे.

हाईटेक पुलिस सहायता केंद्र
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में अक्सर छोटे-बड़े अपराध होते रहते हैं, लेकिन अपराधी बड़ी सफाई से अपना काम करके निकल जाते थे. इसे देखते हुए कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक ने आज यहां हाईटेक पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन किया.

कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि ये पुलिस सहायता केंद्र पूर्ण रूप से हाईटेक है. यहां पर आने-जाने वाले सभी लोगों को अच्छी सुविधा पुलिस की तरफ से मुहैया कराई जाएगी. सहायता केंद्र के खुलने से आस-पास के लोग बेहद खुश हैं.

इसे भी पढ़ें-संत कबीर नगर: हाईटेक महिला थाना में फरियादियों को मिलती हैं विशेष सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details