कानपुर देहातःजिले में पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. वाहन चेकिंग के दौरान दो करोड़ रुपए से अधिक कीमत का गांजा बरामद हुआ. मौके पर दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी कंटेनर में 9 कुंतल से अधिक गांजा लादकर उड़ीसा से हरियाणा ले जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दोनों को दबोच लिया.
मुख्य मार्गों पर चेकिंग अभियान
कानपुर देहात पुलिस, पंचायत चुनाव के मद्देनजर सतर्क है. जनपद के प्रवेश स्थानों के मुख्य मार्गों पर चेकिंग अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. इसी के चलते सोमवार को जनपद के मूसानगर थाना पुलिस थाना क्षेत्र के चपरघटा गांव के पास वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था. पुलिस को मुखबिर से गांजा तस्करों के आने की सूचना मिली. इसके बाद रास्ते में एक कंटेनर आता दिखा. पुलिस ने जब कंटेनर रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें करीब 9 कुंतल 52 किलो गांजा बरामद हुआ.